आज का पंचांग 23 सितम्बर
।🕉🙏 नमस्ते जी 🙏🕉
🌹आपका दिन शुभ हो 🌹
^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^
🚩 23 सितम्बर 2019 🚩
~~~~~~~~~~~~~~~
दिन ----- सोमवार
तिथि --- नवमी
नक्षत्र ---- आद्रा
पक्ष ------ कृष्ण
माह-- --- आश्विन
ऋतु -------- शरद
सूर्य दक्षिणायणे,उत्तर गोले
विक्रम सम्वत --2076
दयानंदाब्द -- 195
शक सम्बत -- 1941
कलयुगाब्द -- 5121
मन्वतर ----वैवस्वत (सप्तम)
सृष्टि सम्वत--1960853121
🍎 पहला सुख निरोगी काया
रात्रि में कभी भोजन को लेट हो जाए तो भोजन की बजाय दूध या सब्जी खाकर सो जाएं!
🌹आज का विचार
रास्ते पहुंचाते हैं मंजिल पर रास्ते अच्छे तो मंजिल आसान! जीवन के दिव्य लक्ष्य "परम सुख"का सुगम मार्ग है-"सत्य" !
🔥 आचार्य भानु प्रताप वेदालंकार 9977987777,9977957777
🌹🌹🌹🌹🙏🌹🌹🌹🌹
🏵 हिन्दी संकल्प पाठ 🏵
हे परमात्मन् आपको नमन!!आपकी कृपा से मैं आज एक यज्ञ कर्म को तत्पर हूँ, आज एक ब्रह्म दिवस के दूसरे प्रहर कि जिसमें वैवस्वत मन्वन्तर वर्तमान है,अट्ठाईसवीं चतुर्युगी का कलियुग जिसका प्रथम चरण वर्तमान है,कि जिसका काल अब 5121वर्ष चल रहा है ,सृष्टिसम्वत्सर एक अरब छियानवे करोड़ आठ लाख तिरेपन हजार एक सौ इक्कीसवां वर्ष है,विक्रम सम्बत् दो हजार छियत्तर है,दयानंदाब्द 195वां है सूर्य दक्षिण अयन में दक्षिण गोल में वर्तमान है ,कि ऋतु शरद , मास आश्विन का कृष्ण पक्ष तिथि नवमी, नक्षत्र - आद्रा दिन आज सोमवार है ,अंग्रेजी तारीख 23 सितम्बर को भरतखण्ड के आर्यावर्त देश के अंतर्गत, ..प्रदेश के ....जनपद...के ..ग्राम/शहर...में स्थित (निज घर में,या आर्यसमाज मंदिर में) मैं ...अमुक गोत्र में उत्पन्न, पितामह श्री ....(नाम लें ).के सुपुत्र श्री .(पिता का नाम लें)उनका पुत्र मैं ...आज सुख ,शान्ति ,समृद्धि के लिए तथा आत्मकल्याण के लिए प्रातः वेला में यज्ञ का संकल्प लेता हूँ,जिसके निर्देशक /ब्रह्मा के रूप में आप आचार्य..... श्री का वरण करता हूँ!कृपा कर यज्ञ सम्पन्न कराइए ।,,💐💐💐