हो सके तो खुशियां बाटी
*हो सके तो खुशी बांटिये,*
*रिश्तों में कुछ सरसराहट बांटिये !*
*निराश सी हो चली है ज़िन्दगी बहुत,*
*थोड़ी सी इसमें शरारत बांटिये !*
*सब यूँ ही भाग रहे हैं परछाइयों के पीछे,*
*अब सुकून की कोई इबादत बांटिये !*
*ज़िन्दगी यूँ ही न बीत जाये गिले शिकवों मे*
*बेचैनियों को कुछ तो राहत बांटिये...!!!*
🙏🏼🌹 *GOOD MORNING* 🌹🙏🏼