रोग निवारक तुलसी
रोग निवारक तुलसी
"जिस मकान में तुलसी का पौधा उगता है, वहां कृमि कीट और सर्प उस मकान में नहीं आते। जहाँ कहीं इसकी गंध जाती है वह स्थान और वे व्यक्ति बीमारी से मुक्त हो जाते हैं।'
तुलसी के गुणों की गणना करना कठिन है परन्तु मुख्यतः यह इस प्रकार है:
1. तुलसी में एक वाष्पशील तेल होता है जो समस्त रोग उत्पन्न करने वाले जीवाणुओं को नष्ट कर देता है।
2. तुलसी चाय मलेरिया तथा डेंगू जैसे रोगों को दूर रखती है। श्यामा तुलसी इसके लिए विशेष तौर पर महत्वपूर्ण है।
3. प्रातः तुलसी की पांच पत्तियां रगड़ कर एक गिलास पानी के साथ निगल जाओ।
*कोलस्टोल तथा उच्च रक्तचाप कंटोल में रहेंगे।
* पाचन क्रिया सम्बन्धी बीमारियां दूर रहेंगी।
* स्मरण शक्ति तीव्र होगी।
* मानसिक तनाव कम होगा। (तुलसी नसों के लिए टॉनिक है)
* चर्म रोग दर रहेंगे। (रक्त शोधक) तुलसी के पौधे के नीचे की मिट्टी भी इतनी प्रभावशाली हो जाती है कि यदि इस का लेप लगाकर एक घट के बाद धो लें तो खाज तथा अन्य त्वचा रोग दूर हो जाएंगे।