वेदों में मूर्ति पूजा नहीं है ,नहीं है ,नहीं है,


 


*आर्यावर्त देश का महादुर्भाग्य है कि यहां अशिक्षित लोग ही नहीं बल्कि शिक्षित, अल्पशिक्षित और सुशिक्षित लोग भी देश की धर्म और संस्कृति से परिचित नहीं है और अविद्या, अज्ञानता और भेड़चाल में "मूर्तिपूजा और अवतारवाद" जैसी मिथ्या और वेदविरूद अवधारणाओं, कर्मकांडों और आडंबरों द्वारा सनातन धर्म का सर्वनाश करने पर तुले हुए हैं। मनुष्य तो मनुष्य, जीव जन्तुओं को भी अवतार मानकर निराकार ईश्वर का उपहास बना रहे हैं जबकि वेदों में  मूर्तिपूजा और अवतारवाद का कोई विधान नहीं है, एकेश्वरवाद का ही वर्णन करते हुए उसी की उपासना करने का उपदेश दिया गया है।*


Popular posts from this blog

ब्रह्मचर्य और दिनचर्या

वैदिक धर्म की विशेषताएं 

अंधविश्वास : किसी भी जीव की हत्या करना पाप है, किन्तु मक्खी, मच्छर, कीड़े मकोड़े को मारने में कोई पाप नही होता ।