ईसा और मरियम
ईसा और मरियम
ईसाई मत के अनुसार ईसाई मजहब का आरम्भ ईसामसीह से हुआ था जो यहूदी परिवार में पैदा हुए थे। उनका जन्म “बेतलेहम" नामक नगर में हुआ था जो कि आजकल इस्त्राइल अर्थात् इज़राइल देश में है। ईसा की माता का नाम मरियम था। मरियम के पिता का नाम कुरान शरीफ पारा ३ सूरत आलेइम्रान रूकु ४ आयत ३५ में “इमरान" लिखा है। यहाँ कुरान में सूरा आलेइम्रान में लिखा है किदेवी मरियम जकर्याह की संरक्षता में रहती थी। (कुरान मजीद सूरा इम्रान, आयत ३७) इससे अनुमान होता है कि देवी मरियम के पिता का निधन उसकी बाल्यावस्था या माता की गर्भवस्था के समय में ही हो गया था अन्यथा पिता की उपस्थिति में जकर्याह* को संरक्षक न बनाया गया होता। समय बीतने पर मरियम बड़ी हुई और विवाह योग्य उम्र होने पर कुमारी मरियम का विवाह 'यूसुफ' ------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
“लाजपतराय अग्रवाल"
*यह यहदा प्रदेश के राजा हेरोदेस के समय में अबिय्याह के दल का एक "पुरोहित" था, उसकी पत्नी हारून वंश की थी, जिसका नाम 'एलीशेबा था, जो निःसन्तान अथात् बाँझ थी।