ग्रंथों की रचना

ऋषि भक्त महान आत्मा स्वामी दर्शनानंद सरस्वती जी. आपने अनेक गुरुकुल स्थापित करने के साथ अनेक ग्रंथों की रचना की. आपने प्रतिपक्षी विद्वानो से शास्त्रार्थ भी किए. युवा आर्य विद्वान डा. विवेक आर्य जी ने आपके कुछ अनुपलब्ध लघु ग्रंथों के प्रकाशन की योजना बनाई है जो स्वामी जी की आगामी 107 वी पुण्य तिथि 11-5-2020 पर प्रकाशित होने की आशा है.


Popular posts from this blog

ब्रह्मचर्य और दिनचर्या

वैदिक धर्म की विशेषताएं 

वर-वधू को आशीर्वाद (गीत)