मेरा भारत एसा महान बने

मेरा भारत एसा महान बने


जहाँ विद्वानों का मान बढ़े ज्ञान और विज्ञान परवान चढ़े जहाँ शासक प्रजा का दास रहे हर जन का उस पर विश्वास रहे मेरा भारत ऐसा महान बने! जहाँ न्यायाधीश निष्पक्ष रहें और विवेकशील बन न्याय करें जहाँ सेनाएँ हर दम तैयार रहें और किसानों के गोदाम भरें मेरा भारत ऐसा महान बने! जहाँ सन्ताने आज्ञाकारी बनें बलवान हों और तेजधारी बनें जहाँ नारियों की सब वन्दना करें और पितरों की सब अर्चना करें मेरा भारत ऐसा महान बने! जहाँ शुभ आचार-विचार बनें आपस में सब कोई प्यार करें सब पूजा-यज्ञ-हवन करें जहाँ देव सदा प्रसन्न रहें मेरा भारत ऐसा महान बने! 


Popular posts from this blog

ब्रह्मचर्य और दिनचर्या

वैदिक धर्म की विशेषताएं 

अंधविश्वास : किसी भी जीव की हत्या करना पाप है, किन्तु मक्खी, मच्छर, कीड़े मकोड़े को मारने में कोई पाप नही होता ।