अखण्ड सनातन समिति

*अखण्ड सनातन समिति🚩🇮🇳*


मांसाहार कितना खतरनाक होता है, इस बात की जानकारी चीन को ही नहीं सारे विश्व को पता चली *.*. पर चीन भारत से संपर्क कर ये भी जानकारी ले रहा है की भारत में अपनाई जाने वाली यज्ञ पद्धत्ति से भी वायरस मिट सकते हैं *..*…


क्योंकि चीन के डॉक्टरों का कहना है कि मांसाहार समाप्त करके वायरस समाप्त कर सकते है पर जो वायरस वायुमंडल में फैल चुके है उनका क्या होगा!?!?!?


*वो तो फैलते ही रहेंगे???* तब उनके डॉक्टरों ने बताया भारत में पुराने समय में आयुर्वेद के साथ यज्ञ चिकित्सा पद्धति से तन और मन के साथ वायुमंडल भी शुद्ध किया जाता रहा है *!!!!!!!!!*


*भारत से यज्ञ को चीन ले जाया जा रहा है ..*…


कोरोना वायरस हो या स्वाईन फ्लू हो या अन्य वायरस, भारत में ऋषि-मुनियों ने जो सिस्टम बनाया है उससे यहाँ हर रोग से बच सकते है बस केवल यज्ञ द्वारा पंडितों से किया गया मंत्रोच्चार और शाकाहार आयुर्वेद को अपनाना और लागू करना होगा !!!!!!!!!


*गर्व से कहो हम आर्य है* : सनातन जयतु
🕉🐚⚔🚩🌞🇮🇳⚔🌷🙏🏻


Popular posts from this blog

ब्रह्मचर्य और दिनचर्या

वैदिक धर्म की विशेषताएं 

वर-वधू को आशीर्वाद (गीत)