सफ़ेद बालो की चिंता अब नहीं सताएगी

 सफ़ेद बालो की चिंता अब नहीं सताएगी                                             


कम उम्र में बाल सफेद होना आजकल एक आम समस्या है.ऐसे सफेद बाल जवानी में बुढ़ापे का एहसास दिलाने लगते है.वर्तमान समय में भाग दौड़ भरी जिंदगी में, बालों की ठीक से देखभाल न हो पाने और प्रदूषण के कारण बाल सफेद हो जाते है.बाल डाई करना या कलर करना इस समस्या का एकमात्र विकल्प नहीं.कुछ घरेलू उपचार आजमा कर भी सफेद बालों को काला किया जा सकता है.


1.- दस मिनट का कच्चे पपीता का पेस्ट सिर में लगाएं.बाल नहीं झड़ेंगे और डेंड्रफ  भी नहीं होगी.


2.- बेसन और  दूध या दही के घोल से बालों को धोएं.फायदा होगा.


3.- आंवले के पावडर में नींबु मिलाकर नियमित रूप से लगाएं सफेद बाल काले हो जाते हैं.


4.- रोजाना सिर में प्याज का पेस्ट लगाएं.बाल सफेद से काले होने लगेंगे.


5.- तिल खाएं.इसका तेल भी बालों को काला करने में कारगर है.


6.- आधा कप दही में चुटकी भर काली मिर्च और चम्मच भर नींबू रस मिलाकर बालों में लगाए.


7.- रोज घी से सिर की मालिश करके भी बालों के सफेद होने की समस्या से छुटकारा पाया जा सकता है.


8.-  नीम का तेल नाक के नथुनों में चंद क़तरे रोज़ाना टपकाएं आपके बाल अगर उम्र से पहले सफ़ेद हो गए हैं तो वे काले हो जाएंगे.


9.- आवंले का पावडर जिसमे हम पीने का पानी रखते है उस पानी में एक चम्मच पाउडर डाल दे, जब भी प्यास लगे वो ही पानी पियें.इससे भी सफ़ेद बाल काले होना शुरू हो जायेगे.


10-. सबसे आसान तरीका है पानी और व्यायाम कुछ समय हम व्यायाम करे और पानी ज्यादा से ज्यादा पिए.


 


Popular posts from this blog

ब्रह्मचर्य और दिनचर्या

वैदिक धर्म की विशेषताएं 

वर-वधू को आशीर्वाद (गीत)