सुबह सवेरे लेकर तेरा नाम
ईश भक्ति का मधुर भजन:
तर्ज: सुबह सवेरे लेकर तेरा नाम
ओम ही ओम जपे तन मन और प्राण प्रभु;
मिलजुल कर हम करें तेरा गुणगान प्रभु।
चलें सदा वैदिक पथ पर अरमान प्रभु;
राष्ट्र के हित मे जीवन हो बलिदान प्रभु।।
संध्या सत्संग में सबका दिल लग जाये;
सत्य की ज्योति मन मंदिर में जग जाये;
भर जाए जीवन मे ज्ञान विज्ञान प्रभु।
मिलजुल कर सब करें तेरा गुणगान प्रभु।
दया क्षमा उत्तम व्यवहार को अपनाये;
सदगुण से अपने जीवन को महकाये।
ईश प्रेम का सबको मिले वरदान प्रभु।
मिलजुल कर सब करें तेरा गुणगान प्रभु।
लक्ष्य ध्यान में रखकर हम चलते जाएं;
पर उपकार में दीपक बन जलते जायें।
नही करें जीवन मे कभी अभिमान प्रभु।
मिलजुल कर सब करें तेरा गुणगान प्रभु।
सही गलत का निर्णय वेद से करना है;
सत्कर्मो से दुःख सागर को तरना है।
रहें हमेशा कर्तव्यों का ध्यान प्रभु।
मिलजुल कर सब करें तेरा गुणगान प्रभु।