वेद मंत्र
उषस्तच्चित्रमा भरास्मभ्यं वाजिनीवति।
येन तोकं च तनयं च धामहे॥ ऋग्वेद १-९२-१३।।
हे उत्तम गृहणी, तुम उषा के समान हो, तुम उत्तम खाद्य पदार्थ प्रदान करने वाली और उत्तम क्रियाएं करने वाली हो। तुम इसी प्रकार हमारे ऊपर अपने सौभाग्य का आशीर्वाद रखें, जिससे हमारी संतानें और उनकी संतान आनंद से रहें।