धर्मपूर्वक धन कमाओ

                                   
धर्मपूर्वक धन कमाओ


हमारे शास्त्र कहते हैं―
अन्यायेनागता लक्ष्मी खद्योत इव दीप्यते ।
क्षणं प्रकाश्य वस्तुनि निर्वाणे केवलं तम: ।।
अन्याय से कमाया हुआ धन जुगनू की भाँति चमकता है परन्तु थोड़ी देर प्रकाश कर पुन: अन्धकार-ही-अन्धकार का साम्राज्य हो जाता है।


अत: मनुष्य को चाहिए―


अकृत्वा परसन्तापमगत्वा खलनम्रताम् ।
अनुत्सृज्य सतां मार्गं यत्स्वल्पमपि तद्बहु ।।
भावार्थ―किसी को कष्ट न देकर, दुर्जनों के सामने न झुककर और सन्मार्ग को न छोड़कर जो थोड़ा भी कमाया जाता है वही बहुत है।


वेद धन कमाने के लिए निषेध नहीं करता। धन कमाओ, परन्तु धर्म एवं न्यायपूर्वक


Popular posts from this blog

ब्रह्मचर्य और दिनचर्या

वैदिक धर्म की विशेषताएं 

वर-वधू को आशीर्वाद (गीत)