आज का वैदिक भजन 🙏
आज का वैदिक भजन 🙏
मानव जीवन पा कर बन्दे !! कर ले प्रभु से प्यार
प्रभु के भजन बिन जीवन है बेकार
इतने शुभ कर्मों से, मानव देह मिली
क्यों शुभ अवसर खोता, सुन्दर कली खिली
ढली जवानी, वृद्ध हुआ तो, टूट जाए सब तार
प्रभु के भजन बिन, जीवन है बेकार
जिसको कहता तू ये अपना-अपना है
लेकिन तेरी झूठी सभी कल्पना है
सपना जैसा खेल जगत् में, कर लो जरा विचार
प्रभु के भजन बिन, जीवन है बेकार
सच्चे दिल से ईश्वर के गुण गाया कर
मन मन्दिर में झाडू रोज लगाया कर
गाया कर उस प्रभु की महिमा, जो है सर्वाधार
प्रभु के भजन बिन, जीवन है बेकार
मानव जीवन पा कर बन्दे !! कर ले प्रभु से प्यार
प्रभु के भजन बिन, जीवन है बेकार