Corona से बचने के लिये 

Corona से बचने के लिये 


१. सुबह दूधकी थैली घर लाये हो तो थैली को तुरंत पानी से धो लें , और साबून से अपना हाथ साफ कर लें .
२. अखबार बंद कर दे .
सब्जी लाने के बाद तुरंत नमक के पानी से धो लें .
३. पोस्ट से और कुरियर से कुछ ना मंगायें , जरूरी हो तो मंगाये लेकिन वो डाक ट्रे मे लिजीये और १२घँटे बाद खोलें .
४. ऑन लाईन कुछ दिनों तक ना मंगायें 
ओला , उबर या टेक्सी का उपयोग ना करें .
बच्चों को बाहर जाने ना दें .
५. कंम्पयूटर , लेपटॉप का उपयोग कम से कम करें .दूसरों की सायकल या गाडी उपयोग मत किजीये . 
६. घर से बडे भुजुर्गों को निकलने ना दें . 
७. करेंसी की अदला बदली टालिये.ATM मे हाथ दस्ताना पहन के जायें .
८.घर के कामवाली बाई को हाथ पैर धोने के बाद ही घर में आने दें . 
९.सार्वजनिक स्थानो में जाना कम किजिये .
हर एक घँटे में हाथ धोना ना भूलें .
१०. बाहार की बनी हुई खाने की वस्तु घर में ना लायें .


Popular posts from this blog

ब्रह्मचर्य और दिनचर्या

वैदिक धर्म की विशेषताएं 

अंधविश्वास : किसी भी जीव की हत्या करना पाप है, किन्तु मक्खी, मच्छर, कीड़े मकोड़े को मारने में कोई पाप नही होता ।