तबलीगियों का मैक्सिकन इलाज

 



 


तबलीगियों का मैक्सिकन इलाज
सन 1979 में 60 तबलिगियों का एक शिष्ट मण्डल 
मैक्सिको की यात्रा पर गया


उद्द्देश्य वही
यानि मैक्सिको में सेंध लगाकर 
अधिकतर लोगों को धर्मांतरण के लिए प्रोत्साहित करना


इस शिष्ट मण्डल में पाकिस्तान, सऊदी अरब, जॉर्डन, अल्जीरिया, यमन और अन्य मुस्लिम देशों के धार्मिक गुरु शामिल थे


मैक्सिको में एयरपोर्ट पर तलाशी का तरीका 
लगभग अमेरिका जैसा ही है


इधर धार्मिक गुरु अपनी अकड़ में थे
वैसे भी जहां दस मुस्लिम इकठ्ठा हो जायें 
तो चुटकियों में इसरायल को निपटाने की बात करेंगे


झुण्ड में इनका गुरुर आसमान छूने लगता है


तलाशी के दौरान एक मौलाना ने 
तलाशी कर्मी को अपशब्द कहे 
व उसके ऊपर थूका


ऐसा कर वो अपने अन्य साथियों को दिखाना चाहता था 
कि वो काफिरों को कीड़े मकोड़े से ज्यादा अहमियत नहीं देता


उस सिपाही ने तलाशी का काम छोड़कर कहीं फोन किया 
इसके बाद लगभग 15 हथियारबंद सिपाही आये 
और सारे मौलानाओं को ऐसा कूटा 
कि वो चलने फिरने और बैठने लायक न रहे


उपरोक्त घटना को बताने का आशय मेरा कुछ और है 


यही सब तो इन्होंने भारत में भी किया है
बल्कि उससे भी ज्यादा बढ़कर किया है


डॉक्टर को मारा  
उनके ऊपर थूका 
नर्सों से अश्लीलता की 
खुलेआम पूर्ण नग्न होकर घूमे  


अधिकतम स्तर पर कोरोना फैलाने की चेष्टा की  


कबाब, बिरयानी की मांग कर रहे हैं  
देश को तमाशा बनाकर रख दिया है


बदले में हमारी सरकार क्या कर रही है !!


6 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की गई
इनका वीजा रद्द किया गया, बस !!


FIR दर्ज करने से क्या 
डॉक्टर, नर्स और देश की इज्जत वापस आ जायेगी !!
FIR से क्या होगा !!


क्या सच में इनके अंदर कोई डर बैठेगा FIR से !!
क्या वीजा रद्द करने से बाकियों के मन में कोई डर बैठेगा !!


क्या इससे भी ज्यादा 
या ऐसा ही सब दुबारा करने से डरेंगे ये लोग !!


जो सोंच 
कोरोना को जेहाद के लिए इस्तेमाल करे 
वो आपके इलाज़ को ठेंगा ही दिखाएगी 


ऐसे लोगों का इलाज़ करना भी नहीं चाहिए 
जो मानवता के लिए जानबूझकर खतरा हों 


बल्कि 
इनका इनकाउंटर करना मानवता की श्रेष्ठसेवा होगी


Popular posts from this blog

ब्रह्मचर्य और दिनचर्या

वैदिक धर्म की विशेषताएं 

वर-वधू को आशीर्वाद (गीत)