पंडित जसराज को आर्यसमाज ने बनाया था मीरासी मुसलमान से पंडित

पंडित जसराज को आर्यसमाज ने बनाया था मीरासी मुसलमान से पंडित


पंडित जसराज पाकिस्तान की अमानत हो जाते अगर बहन रामप्यारी विश्नोई उन्हें भारत में नहीं रोकती?


बंटवारे के समय जसराज (Pandit Jasraj) अपने परिवार के साथ पाकिस्तान जाने के लिए निकले थे लेकिन रास्ते में उन्हें अपने मामा के गांव की एक बहन मिली और इस तरह उनका पूरा जीवन ही बदल गया। यहीं ये वो जसराज से पंडित जसराज बने थे।


@Dharmendra Kanwari
धर्मेंद्र कंवारी. रोहतक 


कई दशक पुरानी बात है जब पंडित जसराज (Pandit Jasraj) राजस्थान विश्वविद्यालय जयपुर के दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे थे। हरियाणा के फतेहाबाद जिले के पीली मंदौरी से संबंध रखने वाले पंडित जसराज समारोह समाप्त होने के बाद अल्पाहार के समय एक युवती भीड को चीरती हुई उनके पास पहुंची। खुद का अलका के रूप में देते हुए उन्होंने चरण स्पर्श करते हुए पंडित जसराज को नानाजी प्रणाम कहा।


पंडित जसराज को भी कुछ याद व समझ नहीं आया और उन्होंने पूछा कि बेटा अलका आपका नाम तो आपने मुझे बता दिया है लेकिन मैं आपको बारे में कुछ और नहीं जानता हूं कि मैं आपका नाना कैसे हुआ? तब अलका ने बताया कि वो श्री चाननराम बिश्नोई और उनकी पत्नी रामप्यारी बिश्नोई की दोहती हैं। चाननराम बिश्नोई जो अवकाश प्राप्त लेखा अधिकारी रहे थे। इतना सुनते ही पंडित जसराज खडे हो गए और अलका को अपनी बेटी की तरह सीने से लगा लिया। भाव विभाेर होते हुए उन्होंने रामप्यारी कहां है पूछा। अलका ने पूरा विवरण देते हुए बताया कि उनकी उम्र काफी हो गई है, पूरा परिवार दुर्गापूरा में रहता है और आपको अक्सर याद करते हैं इसलिए आपसे मिलने का साहस कर पाई।


पंडित जसराज (Pandit Jasraj) ने तुरंत कार्यक्रम के आयोजक को बुलाकर कहा कि शाम के कार्यक्रम को आधा घंटा देरी से करें, मैं अपनी बहन रामप्यारी से मिलना चाहता हूं और मैं अभी उससे मिलने के लिए निकलना चाहता हूं। प्रशासन ने तुरंत ही उनके लिए इसका इंतजाम किया और पंडित जसराज इस तरह अचानक अपनी बहन से मिलने पहुंचे। वहां पंडित जसराज आएंगे इसकी कोई सूचना तो थी नहीं लेकिन संयोग से रामप्यारी दरवाजे पर ही खडी मिली। इतने ज्यादा लोग एकाएक घर आए देखकर उन बुजुर्ग रामप्यारी को कुछ समझ नहीं आया लेकिन पंडित जसराज को देखते ही आंखों से अश्रुधारा फूट पडी।


उनके मुंह से पंडित जसराज को गले लगाते ही इतना ही निकल पाया-भाई जसराज। ये गर्व व भावों के पल थे। एक चारपाई पर पंडित जसराज और रामप्यारी बैठ गए और देखते ही देखते पुरानी बातों में बह निकले। अधिकारी दाएं बाएं बैठे थे लेकिन दोनों को इसका कोई भान ही नहीं रहा। अलका सभी के जलपान की व्यवस्था में जुट गई। थोडी देर बाद जब पंडित जसराज को इसका ध्यान आया तो उन्होंने बताया कि मैं पीली मंदौरी से हूं और सीसवाल गांव में मेरी ननिहाल है। मेरे ननिहाल की ही मेरी बहन रामप्यारी है। सामाजिक रीति रिवाज से ये मेरी ममेरी बहन हुईं। मेरा जन्म मिरासी परिवार में हुआ था, हमें मुस्लिम माना जाता था। पर मैं आज जो कुछ भी हूं इसमें मेरी बहन रामप्यारी का बहुत योगदान है।


पंडित जसराज ने बताया कि जब 1947 में जब देश का बंटवारा हुआ तो पाकिस्तान बना। मेरे सभी पूर्वज और संबंधी पाकिस्तान जा रहे थे, मैं भी उनके साथ जाने वाला था। मैं ना तो बहुत बडा था और ना ही बहुत अधिक छोटा था। मिरासी होने के कारण हमें मुस्लमान माना जाता था। मेरे बडे भाई मनीराज भी हमारे साथ थे और हम बीकानेर के रास्ते पाकिस्तान जा रहे थे, उसी समय बाजार में मेरी बहन रामप्यारी और उसके भाई मिल गए। हमारी परिस्थिति को देखकर रामप्यारी की भी आंखों में आंसू आ गए। हम थोडी दूर ही गए थे कि पीछे से रामप्यारी और उसके पति चाननराम ने हमें आवाज लगाकर रोका। रामप्यारी ने अधिकार से कहा कि मैं अपने भाई जसराज को पाकिस्तान नहीं जाने दूंगी। आधे घंटे तक हम भ्रम की स्थिति में रहे लेकिन इसके बाद रामप्यारी ने हमें अपने साथ चलने के राजी कर ही लिया। चाननराम ने ही हम सबके ठहरने की व्यवस्था मोहता धर्मशाला में की। शाम को भोजन आदि बहन रामप्यारी के घर से बनकर आया और खुद मुझे खिलाया।


दूसरे दिन प्रात आठ बजे आर्य समाज मंदिर में बिश्नोई समाज के प्रमुख लोग चाननराम के प्रयास से इक्टठा हुए। जसरासर के एक पंडित ने पाहल बनाया व हरीरामजी ने पाहल के ऊपर हाथ रखकर अमृत बनाया और उसे पंडित जसराज और उसके साथ रूके सभी संबंधियों को पिलाकर हिंदू धर्म में प्रविष्ठ करवाया। हमारे वस्त्र भी इन्हीं लोगों ने बदलवाए और इस तरह हम विख्यात पंडित हो गए। अब आप बताएं मैं अपनी बहन रामप्यारी का ये उपकार किस तरह चुका सकता हूं। इतना कहकर उन्होंने रामप्यारी को फिर से गले लगा लिया और दोनों की आंखें गीली हो गई। साभार: ये पूरा विवरण हिसार से नरसीराम बिश्नोई ने अमर ज्योति पत्रिका में प्रकाशित किया था।


samelan, marriage buero for all hindu cast, love marigge , intercast marriage , arranged mar


Popular posts from this blog

ब्रह्मचर्य और दिनचर्या

वैदिक धर्म की विशेषताएं 

अंधविश्वास : किसी भी जीव की हत्या करना पाप है, किन्तु मक्खी, मच्छर, कीड़े मकोड़े को मारने में कोई पाप नही होता ।