आज भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी का जन्म दिवस

आज भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी का जन्म दिवस है, उन की एक आदर्श शिक्षा पद्धति के प्रति जागरूकता, अनिवार्यता, व्यवस्था के कारण आज उन का जन्म दिन उन की पावन स्मृति में अपने भारत देश में "शिक्षक दिवस" के रूप में मनाया जाता है । केवल अक्षर ज्ञान को शिक्षा नहीं कहा जा सकता, अक्षर ज्ञान से धन कमाने की कला में मनुष्य निपुणता प्राप्त कर सकता है लेकिन उसका परिवार, समाज, देश के लिए सदुपयोग करना शिक्षा के महत्व को सार्थक कर देता है ! शिक्षा का मूल उद्देश्य है मनुष्य को संस्कारित कर समाज में एक आदर्श सर्वोत्तम, सर्वोपकारी व्यवस्था का सृजन करना ! राष्ट्रपति रहते डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी को राष्ट्रीय सेवा करते जो सरकारी खजाने से प्राप्त होता था उसकी अधिकांश राशि वे राष्ट्र की सेवा में, राष्ट्र के हित में, राष्ट्र के खजाने में ही जमा करा दिया करते थे ! अनेक उदाहरणों के बीच उनका यह एक उदारहण ही शिक्षा के वास्तविक महत्व को प्रदर्शित करने के लिए पर्याप्त है !
जो शिक्षा मनुष्य को काम, क्रोध, लोभ, मोह, अहंकार से छुड़ाने में समर्थ है वही शिक्षा समाज के लिए उपयोगी है ! ऐसी आदर्श शिक्षा से शिक्षित व संस्कारित करने के लिए माता, पिता व आचार्य का महत्वपूर्ण योगदान है अगर ये तीनों उत्तम हैं तो समाज व देश का निर्माण भी उत्तम होगा !
- हरिलाल गुरदासमल दलवाणी


samelan, marriage buero for all hindu cast, love marigge , intercast marriage , arranged mar


Popular posts from this blog

ब्रह्मचर्य और दिनचर्या

वैदिक धर्म की विशेषताएं 

वर-वधू को आशीर्वाद (गीत)