आज का सुविचार रुपी मोती।
आज का सुविचार रुपी मोती। जीवन में प्यार,प्रेम करूणा दया और ममता इंसानियत के प्रमुख गुण हैं। जिस पर परमेश्वर सर्वव्यापी परमात्मा भगवान की असीम कृपा दृष्टि होती है। वहीं व्यक्ति इन गुणों से सम्पन्न होता है। जिस प्रकार से आस्था और विश्वास से प्राणप्रतिष्ठा के पश्चात मंन्दिर में रखी मूर्तियों में भगवान का शक्ति परिलक्षित होती है,उसी प्रकार हमारे हृदय में परमात्मा की छवि का वास हो जाता है तो हमें परमात्मा की अनुकम्पा सर्वत्र सहज ही दिखलाई पड़ती है। । मेरा मानना है कि मनुष्य में प्रभु को पाने की चेष्टा और लगन है तो,उसको परमात्मा और सर्वेश्वर दीन दयाल की दया दृष्टि प्राप्त करने से कोई भी नहीं रोक सकता है। इसी लिए कहा गया है कि परमात्मा का खेल भी अजीब है भटकाता भी वही है,राह दिखाता भी वही है और सुलझाता भी वही है , केवल जरूरत है उसमें श्रद्धा और विश्वास रखने की , भरोसा रखो वह आपको कभी भी निराश नहीं करता है। राम भगत शर्मा,चंडीगढ़।
samelan, marriage buero for all hindu cast, love marigge , intercast marriage , arranged mar