किसी भी चिंगारी को भुला जा नही सकता
।। 370 विशेष ।।
किसी भी चिंगारी को भुला जा नही सकता
शहीदों की वफादारी को भुला जा नही सकता।
विभाजन का था जिम्मेदार जिन्ना बस अकेला ही,
मगर अपनों की गद्दारी को भुला जा नही सकता ।।
काश्मीर को नर्क बनाया घाटी के हत्यारों ने,
काश्मीर में रहने वाले पाक के गद्दारों ने।
काश्मीर में दर्द छुपा था 70 और 71 का,
काश्मीर पर घाव लगा था धारा 370 का ।।
काश्मीर को नर्क बनाने वाले
दल बल कहा गए ?
कहा गए यासीन तुम्हारे?
अटकल भटकल कहा गए ?
कहा गया आतंक तुम्हारा ?
कंकर पत्थर कहा गए ?
शीश काटने वाले आखिर खूनी तस्कर कहा गए ?
कहा गए पिंडी के गुंडे ?
अस्कर लश्कर कहा गए ?
पाकिस्तानी झंडे से कश्मीरी वादा कहा गया ?
बाप बनाया था जिनको बोलो अलकायदा कहा गया ??
samelan, marriage buero for all hindu cast, love marigge , intercast marriage , arranged mar