प्रकृति और परमात्मा का न्याय

   प्रकृति और परमात्मा का न्याय 

मैं विकास त्रिपाठी आज की सच्चाई से अवगत कराना चाहता हूं,इस लेख को सभी कंपनियों के पीड़ित ग्राहक भी पढ़ें और दूसरों को शेयर भी करे, धन्यवाद 


कच्छ भूकंप के दौरान की एक घटना...

पुलिस राहत कार्य कर रही थी। मलबे को घर से निकालने के लिए,जीवित बचे लोगों ओर मृतकों को बाहर निकाल रही थी।

एक बूढ़ा आदमी एक सुंदर घर के मलबे के बाहर बैठा था। मकान ढह गया। पुलिस आई, उस की पुत्रवधू का शव मलबे से निकला ..शरीर पर हर जगह गहने थे .. पुलिस ने कहा "ये गहने रख लो, आप को काम आयेंगें !

फटी आँखों वाले उस आदमी ने कहा .. ले लो .. सब कुछ ... जो करना है करो .. लेकिन, मुझे यह गहने नहीं चाहिए ..पुलिस ने लाख समझाने की कोशिश की।

उस बुड्ढे ने फिर कहा, जब मोरबी का डैम टूटा था, तब मैंने ये सारे गहने मृत लोगों के गले से लूट के अपने घर ला कर अपनी पुत्र वधु को पहनाए थे। 


आज मेरी बहू ने वो ही गहने पहने हुये है जो में लूट के लाया था, "मुझे कुछ नहीं चाहिए, सर!" वह रोया। आप ले लीजिये........!


कच्छ की इस कहानी को ध्यान में रखें, और कोरोना के इस संकट के समय में मनुष्य की मजबूरी का लाभ ना उठाएं ये कहानी उन सभी रक्त पिपासु लोगों के लिए है जो महंगे इंजेक्शन, बेड ऑक्सिजन और खाने का सामान दूध किराना फल और सब्जी की कालाबाज़ारी कर छल से करोड़पति  बनना चाहते हैं... -

तथा उन सभी कंपनियों के मालिकों से भी अनुरोध है अभी कुछ भी नहीं हुआ है हम-सब का भुगतान कराएं,KBCL कंपनी का मालिक सब कुछ यहीं छोड़ कर गया है , साथ आप भी कुछ लेकर जाने वाले नहीं हों ,इस बात पर ध्यान दें, विकास त्रिपाठी उर्फ विक्की पीड़ित ग्राहक कानपुर से,

ये है प्रकृति का न्याय ..छल कपट और लालच में किए गए गलत कामो का परिणाम देर से सही, मिलता अवश्य है...हरित प्रणाम

पं विकास त्रिपाठी उर्फ विक्की पल्स पीएसीएल ग्राहक कानपुर

parichay samelan, marriage buero for all hindu cast, love marigge , intercast marriage , arranged marriagerajistertion call-9977987777, 9977957777, 9977967777aryasamaj marriage rules,leagal marriage services in aryasamaj mandir indore ,advantages arranging marriage with aryasamaj procedure ,aryasamaj mandir marriage rituals 

Popular posts from this blog

ब्रह्मचर्य और दिनचर्या

वैदिक धर्म की विशेषताएं 

वर-वधू को आशीर्वाद (गीत)