अकबर के दरबार में एक कट्टर सुन्नी मुस्लिम "अब्द अल कादीर बदायूंनी" था

 ✍🏻

अकबर के दरबार में एक कट्टर सुन्नी मुस्लिम "अब्द अल कादीर बदायूंनी" था।

उसने हल्दीघाटी के युद्ध का आंखों देखा वर्णन, जिसमें वह स्वयं सम्मिलित था , अपनी पुस्तक 'मुंतखाब-उल-वारीख' में किया है।

मूल पुस्तक अरबी में है, जिसका 18वीं सदी में अंग्रेजी में अनुवाद किया गया।

 दोनों तरफ की सेनाओं में 90% राजपूत लड़ रहे थे। अकबर की तरफ से सेनापति मानसिंह और राजा लूणकरण थे तो दूसरी तरफ स्वयं महाराणा प्रताप और राजपूत राजा थे।

   दोनों तरफ से राजपूतों ने केसरिया साफे पहन रखे थे, इससे अकबर का एक सेना नायक 'अबुल फजल इब्न मुबारक' असमंजस में पड़ गया कि कौन हमारी तरफ से लड़ रहा है और कौन शत्रु की तरफ से है ?

फिर अबुल फजल इब्न मुबारक ने अब्द अल कादिर से पूछा दोनों तरफ से राजपूत केसरिया साफा पहनें हैं .. मैं कैसे पहचान करूं कि कौन अपनी तरफ से लड़ रहा है और कौन शत्रु की तरफ से है ?

तब अब्द अल कादिर ने कहा .. "अबुल फजल बस तीर और फरसा चलाते रहो , भाला फेंकते रहो मरने वाले "काफिर" ही होंगे ! चाहे हमारी तरफ के मरे या शत्रु की तरफ के मरे ..किधर भी तीर चलाओ , किसी को भी मारो ... जीत "इस्लाम" की ही होगी , अगर हम युद्ध में विजय हो सके तो ठीक नहीं जीते तो कम से कम खुदा को यह तो कह देंगे कि हमने काफिरों को मारा !"

 

    काश हिन्दू इतिहास पढ़ते और इतिहास से सीख लेते , हिन्दुओं की स्थिति आज भी वैसी ही है !


'मुस्लिम एकजुट हैं' तथा टीवी चैनलों पर कांग्रेस, शिवसेना, एनसीपी, आप (केजरीवाल), सपा, बसपा, आरजेडी, टीएमसी, टीआरएस, डीएमके, कम्युनिस्ट व अन्य पार्टियों के हिन्दू प्रवक्ता ही हिन्दुओं का विरोध करते दिखाई दे रहें हैं ! 

     इतिहास से कुछ तो सीखें ! बस थोड़ा सा विचार जरूर कीजियेगा !

  🚩 जय सनातन 🙏🏻

Popular posts from this blog

ब्रह्मचर्य और दिनचर्या

वैदिक धर्म की विशेषताएं 

वर-वधू को आशीर्वाद (गीत)