पूर्णिमा सत्सङ्ग शहीद नगर में संपन्न

÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷

वैदिक ज्ञान विज्ञान संस्थान आगरा द्वारा शहीद नगर के शिव मंदिर में पूर्णिमा सत्सङ्ग हर्षोल्लास पूर्वक संपन्न हुआ.आर्य जगत के सुप्रसिद्ध विद्वान आचार्य हरिशंकर अग्निहोत्री जी का प्रेरणादायी उद्बोधन हुआ. आर्य समाज विभव नगर के सुयोग्य मंत्री श्री अखिलेश आर्य जी ने मंच संचालन किया. श्री रमाकांत शर्मा व श्रीमती ममता शर्मा यजमान बने.आर्य कवि श्री प्रेम सिंह राजावत जी ने विपरीत मौसम में भी अति सुन्दर कार्यक्रम बनाया. प्रसाद आदि की सुन्दर व्यवस्था की जिसकी जितनी प्रशंसा की जाये उतनी कम है. सचिव श्री के बी शर्मा जी ने आभार व्यक्त किया.आर्य समाज विभव नगर के प्रधान श्री अरविन्द मेहता, श्री प्रमोद कुमार जिंदल, श्री संतोष छाबड़ा, श्रीमती निशा जिंदल, श्रीमती विद्या गुप्ता, श्री रामपाल सिंह, श्री गिरीश गुप्ता की गरिमामयी उपस्थिति हुयी. संस्थान परिवार की ओर से समस्त सहयोगियों का हार्दिक धन्यवाद.

÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷


पूर्णिमा सत्सङ्ग शहीद नगर में संपन्न

÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷

वैदिक ज्ञान विज्ञान संस्थान आगरा द्वारा शहीद नगर के शिव मंदिर में पूर्णिमा सत्सङ्ग हर्षोल्लास पूर्वक संपन्न हुआ.आर्य जगत के सुप्रसिद्ध विद्वान आचार्य हरिशंकर अग्निहोत्री जी का प्रेरणादायी उद्बोधन हुआ. आर्य समाज विभव नगर के सुयोग्य मंत्री श्री अखिलेश आर्य जी ने मंच संचालन किया. श्री रमाकांत शर्मा व श्रीमती ममता शर्मा यजमान बने.आर्य कवि श्री प्रेम सिंह राजावत जी ने विपरीत मौसम में भी अति सुन्दर कार्यक्रम बनाया. प्रसाद आदि की सुन्दर व्यवस्था की जिसकी जितनी प्रशंसा की जाये उतनी कम है. सचिव श्री के बी शर्मा जी ने आभार व्यक्त किया.आर्य समाज विभव नगर के प्रधान श्री अरविन्द मेहता, श्री प्रमोद कुमार जिंदल, श्री संतोष छाबड़ा, श्रीमती निशा जिंदल, श्रीमती विद्या गुप्ता, श्री रामपाल सिंह, श्री गिरीश गुप्ता की गरिमामयी उपस्थिति हुयी. संस्थान परिवार की ओर से समस्त सहयोगियों का हार्दिक धन्यवाद.

https://youtube.com/shorts/0-JAS2Z5qvM?feature=share

Popular posts from this blog

ब्रह्मचर्य और दिनचर्या

वैदिक धर्म की विशेषताएं 

वर-वधू को आशीर्वाद (गीत)